NCPUL Recruitment 2022- उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद(National Council for Promotion of Urdu Language) ने लोअर डिवीजन क्लर्क और उर्दू टाइपिस्ट के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।
NCPUL Recruitment 2022
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद भर्ती में पदों की संख्या
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद भर्ती(National Council for Promotion of Urdu Language Recruitment) ने लोअर डिवीजन क्लर्क और उर्दू टाइपिस्ट(Lower Division Clerk and Urdu Typist) भर्ती के 03 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
पद का नाम | पदों की संख्या |
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) | 02 |
उर्दू टाइपिस्ट (Urdu Typist) | 01 |
कुल | 03 |
इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड urducouncil.nic.in पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।
Read Also – IIFT Recruitment 2022 – भारतीय विदेश व्यापार संस्थान भर्ती
National Council for Promotion of Urdu Language Recruitment में आवेदन करने की तारिख
National Council for Promotion of Urdu Language Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 25 जून से 24 जुलाई तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।
NCPUL Recruitment 2022 Eligibility and age limit
NCPUL Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास-
- लोअर डिवीजन क्लर्क- मैट्रिक या समकक्ष योग्यता और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- उर्दू टाइपिस्ट- मैट्रिक या समकक्ष, उर्दू में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट, हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।
विभाग का नाम | उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद (National Council for Promotion of Urdu Language) |
पदों की संख्या | 03 |
पदों का नाम | लोअर डिवीजन क्लर्क और उर्दू टाइपिस्ट (Lower Division Clerk and Urdu Typist) |
शिक्षा योग्यता | 10th Pass |
आवेदन करने की तारिख | 25 जून |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 24 जुलाई |
अधिकारिक वेबसाइड | urducouncil.nic.in |
नोकरी का स्थान | दिल्ली(Delhi) |
आवेदन | ऑनलाइन (Online) |
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद भर्ती आवेदन शुल्क
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-
- General/EWS/OBC/MBC CL/Other State: 500/-
- SC/ST/PH Annual Income Less: 00/-
- आवदेन का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा
National Council for Promotion of Urdu Language bharti 2022 में आवेदन प्रोसेस
National Council for Promotion of Urdu Language Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।
- उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट urducouncil.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर नई के सेक्शन में NCPUL Recruitment की लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।
NCPUL Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
NCPUL Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
- कौशल परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
- योग्यता सूची, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
National Council for Promotion of Urdu Language के बारे में जानकारी
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय परिषद भारत सरकार में एक स्वायत्त नियामक निकाय है। यह भारत में उर्दू भाषा और शिक्षा का मुख्य प्राधिकरण है, उर्दू के नियमन के लिए जिम्मेदार दो प्राधिकरणों में से एक है, दूसरा राष्ट्रीय भाषा है।
उर्दू भाषा को बढ़ावा देने, विकसित करने और प्रचारित करने के लिए स्थापित, परिषद ने 1 अप्रैल, 1996 को दिल्ली में अपना संचालन शुरू किया। उर्दू भाषा के प्रचार के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी के रूप में अपनी क्षमता में एनसीपीयूएल उर्दू के प्रचार के लिए प्रमुख समन्वय और निगरानी प्राधिकरण है।