BPNL Recruitment 2022 – भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती

Posted on

BPNL Recruitment 2022- भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड(Animal Husbandry Corporation of India Limited) ने प्रबंधक(MANAGER) के पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए योग्य एंव इच्छुक अभियार्थी अधिकारिक वेबसाइड पर जा कर आवेदन कर सकते है, आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइड पर जाये।


BPNL Recruitment 2022


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती में पदों की संख्या

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती(Animal Husbandry Corporation of India Limited Recruitment) ने प्रबंधक(MANAGER) भर्ती के 747 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पद का नामपदों की संख्या
क्षेत्रीय प्रबंधक17
जिला प्रबंधक66
तहसील प्रबंधक660
कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स04
कुल747
BPNL Recruitment 2022

इस के योग्य उम्मीदवार सरकार की अधिकारिक वेबसाइड bharatiyapashupalan.com पर जा कर अपना आवेदन से अप्लाई कर सकते है।


Read Also- Territorial Army Recruitment 2022(टेरिटोरियल आर्मी भर्ती)


Animal Husbandry Corporation of India Limited Recruitment में आवेदन करने की तारिख

Animal Husbandry Corporation of India Limited Recruitment 2022 में आवेदन शुरू कर दिए गए है आवेदन करने की तारिख 22 अप्रैल से 10 मई तक की जा सकती है वह सरकार के निर्देश पर बढा भी पर बढ़ा भी सकते है, वह अभियार्थी आज से ही अपना आवेदन भर सकते है।


BPNL Recruitment Eligibility and age limit

BPNL Recruitment 2022 Eligibility- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास –

  1. क्षेत्रीय प्रबंधक– भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए और साथ में विपणन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
  2. जिला प्रबंधक-भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए और साथ में विपणन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
  3. तहसील प्रबंधक– भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 12th या इसके समकक्ष कक्षा पास होना चाहिए। और फील्ड में कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
  4. कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स-भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10th या इसके समकक्ष कक्षा पास होना चाहिए साथ में विपणन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभियार्थी की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है अधिक जानकारी के जारी की गई अधिसूचना पर देख लेवे।


विभाग का नामभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड
पदों की संख्या747
पदों का नामप्रबंधक(MANAGER)
शिक्षा योग्यता10th/12th Pass
आवेदन करने की तारिख22 अप्रैल
आवेदन करने की अंतिम तारीख10 मई
अधिकारिक वेबसाइडbharatiyapashupalan.com
नोकरी का स्थानभारत
आवेदनऑनलाइन
BPNL Recruitment 2022

भारतीय पशुपालन भर्ती आवेदन शुल्क-

भारतीय पशुपालन भर्ती 2022 आवेदन शुल्क-

पदों का नामपदों का नाम
क्षेत्रीय प्रबंधक944/-
जिला प्रबंधक826/-/-
तहसील प्रबंधक708
कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स826/-
BPNL Recruitment 2022

BPNL Recruitment 2022 वेतन

पद का नाम वेतन
क्षेत्रीय प्रबंधक35000-/
जिला प्रबंधक25000/-
तहसील प्रबंधक20000/-
कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स15000/-
BPNL Recruitment 2022

Animal Husbandry Corporation of India Limited bharti में आवेदन प्रोसेस

Animal Husbandry Corporation of India Limited Recruitment 2022 का आवेदान ऑनलाइन होगा।

1.उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाएं।
2.होमपेज पर New के सेक्शन में BPNL Recruitment 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
3.नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
4.आवेदन पत्र भरें
5.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
6.शुल्क भुगतान करें
7.आवेदन पत्र प्रिंट करें

BPNL Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

BPNL Recruitment 2022 में चयन प्रक्रिया-

  1. लिखित परीक्षा
  2. कौशल परीक्षण
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. साक्षात्कार, के आधार पर होगा कृपया इस अधिसूचना में कोई समस्या हो तो fadujob.com जिम्मेदार नही होगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।


भर्ती अधिसूचना

आवदेन
प्रक्रिया
BPNL Recruitment 2022

Animal Husbandry Corporation of India Limited के बारे में जानकारी 

यह विभाग पशुधन उत्पाद, उनके संरक्षण, रोगों से सुरक्षा तथा पशुधन में सुधार तथा डेयरी विकास के साथ-साथ दिल्ली दुग्ध योजना और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से जुड़े मामलों के प्रति भी जिम्मेवार है। यह अंतर्देशीय तथा समुद्री मत्स्यन व् मात्स्यिकी से जुड़े मामलों को भी देखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *